भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.20 लाख नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटों में 3,380 ने अपनी जान गंवाई है.

103

 आज आए नए मामलों को लेकर अब तक कुल हुए संक्रमित लोंगो की संख्या बढ़कर 2,86,94,879 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 15,55,248 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज करा रहे हैं. वहीं बीते 24 घंटों में 1,97,894 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए हैं. देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 36,50,080 लोगों ने टीका लगवाया है. इन आंकड़ों के साथ ही देश में कुल टीकाकरण कराने वालों की संख्या 22,78,60,317 पर पहुंच गई है. वहीं बीते 24 घंटों में 20,84,421 लोगों ने कोरोना का लक्षण दिखने पर अपनी जांच कराई है. देश में बीत 24 घंटों में मिले आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की सकारात्मकता दर 5.78 प्रतिशत है. लगातार 12वें दिन भारत में सकारात्मकता दर 10 प्रतिशत से कम दर्ज की गई है.