भारत में कोरोनावायरस का कहर नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, बुधवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 1 लाख 15 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 115,736 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12,801,785 हो गई है. वहीं इस दौरान 630 मरीजों की मौत हुई है और मौत का आंकड़ा 1,66,177 हो गया है. देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करती हुई 8 लाख 43 हजार 473 हो गई है, जोकि कुल मामलों का 6.59 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों एक्टिव मरीजों की संख्या में 55,250 का इजाफा हुआ है. अगर कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 59,856 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या की कुल संख्या 11,792, 135 हो चुकी है. परेशान करने वाली बात ये है कि रिकवरी रेट में गिरावट देखने को मिल रही है यह 92.11 फीसदी पर आ गया है और मृत्यु दर 1.30 फीसदी पर पहुंच गई है. केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ा पिछले 24 घंटों में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इससे पहले 5 अप्रैल को पहली बार एक लाख का आंकड़ा पार हुआ था जब 24 घंटे में 1 लाख 3 हजार नए मामले सामने आए थे. वहीं इससे पहले 17 सितंबर 2020 को सर्वाधिक मामले आए थे, उस वक्त 24 घंटों में 97,895 नए मामले सामने आए थे.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *