‘ भारत दर्शन ‘ ट्रेन में उठाये धार्मिक पर्यटन का लुत्फ़ , 23 फ़रवरी से अगरतला से होगी रवाना

158

भारत दर्शन नामक विशेष पर्यटक ट्रेन इस वर्ष 23 फ़रवरी को अगरतला से रवाना होगी।  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से भारत दर्शन  नामक यह  विशेष ट्रेन चलाया जा रहा है। ट्रेन अपनी सफर के दौरान यात्रियों को अयोध्या,वाराणसी ,प्रयागराज समेत अन्य  दर्शनीय स्थानों का भ्रमण कराएगी। यात्रा के दौरान  नौ दिनों व  आठ रातों  के सफर के बाद यह विशेष ट्रेन  वापस अगरतला लौट जाएगी।  इस यात्रा का नाम ‘श्री राम पथ ‘  दिया गया है। यात्रा के दौरान यह विशेष ट्रेन एनजेपी , न्यू कूचबिहार। अगरतला। धर्मनगर समेत विभिन्न स्टेशनों से गुजरेगी . आईआरसीटीसी के उच्च अधिकारी अनुज ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आम लोगों के लिए धार्मिक पर्यटन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे की ओर से यह विशेष पहल की गई है। उन्होंने बताया कि पर्यटन ट्रेन में सफर करने के लिए लोगों को 8505 रूपये किराया अदा करना होगा। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ-साथ इ टिकट की भी व्यवस्था की गई है.