भारत के गाँवों में टीकाकरण का हाल

99

उत्तर प्रदेश में सरकार एक ओर कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर ग्रामीण इलाक़ों में टीके को लेकर अभी भी कई तरह की आशंकाएं सामने आ रही हैं. बाराबंकी में 22 मई को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रामनगर तहसील के सिसौंडा गांव पहुँची थी. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर नदी में छलांग लगा दी थी.

राज्य सरकार ने घोषणा की है कि एक जून से सभी ज़िलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिये वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. अभी सिर्फ़ 23 ज़िलों में ही इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है.

ग्रामीण इलाक़ों में अभी 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण हो रहा है लेकिन गांवों में टीके को लेकर लोगों में उत्साह और जागरूकता की कमी दिख रही है. औरैया में पिछले दिनों टीकाकरण करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम पर जहां कुछ लोगों ने हमला बोल दिया वहीं दो दिन पहले बाराबंकी में स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर कुछ लोग भाग गए.