सिलीगुड़ी विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार शंकर घोष को वोट नहीं दिए जाने का आह्वान करते हुए शहर के विभिन्न इलाके में पोस्टरिंग से शहर की राजनीति गरमा गयी है। गौरतलब है सिलीगुड़ी नगर निगम के 24 नंबर वार्ड के को ऑर्डिनेटर तथा वामपंथी नेता शंकर घोष हालही में सीपीएम छोड़ कर भाजपा का दामन थामा है। भाजपा में शामिल होते ही उन्हें सिलीगुड़ी विधानसभा से पार्टी का टिकट मिल गया। दूसरी ओर वामपंथी नेता शंकर घोष को भाजपा में शामिल होते ही विधानसभा का टिकट मिलना पार्टी के अंदर कई लोगों को रास नहीं आ रहा है। इसी बीच शुक्रवार रात सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों में भाजपा प्रत्याशी शंकर घोष के खिलाफ पोस्टर पाए गए। पोस्टर पर लिखा है ‘ छात्र हत्या के नायक शंकर घोष को एक भी वोट नहीं ‘. कुछ अन्य पोस्टर में कहा गया है कि सानू पटेल की आत्मा की शांति के लिए शंकर घोष को एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए। कुछ पोस्टर में शंकर घोष को छात्र आंदोलन का कलंक बताते हुए उसे एक भी वोट नहीं देने का आह्वान किया गया है। हालांकि, ये पोस्टर किसने चिपकाए है। इस बारे में कुछ जिक्र नहीं किया गया है। दूसरी ओर शहर में इस तरह के पोस्टर को लेकर बवाल शुरू हो गया है। शंकर घोष सीपीएम छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। वामपंथी छात्र राजनीति में लंबे समय से उनके साथ रहे कई लोग शंकर घोष के पार्टी बदलने से नाराज है। वहीँ भाजपा प्रत्याशी शंकर घोष का मुकाबला उनके राजनीतिक गुरु कहे जाने वाले अशोक भट्टाचार्य से है।