भाजपा ने शुरू की रात्रि एम्बुलेंस सेवा, सांसद ने किया शुभारम्भ

96

केंद्र में मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर उठाया कदम 

  केंद्र में भाजपा सरकार की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर भाजपा ने सिलीगुड़ी में रात्रि एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। गौरतलब है मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर पार्टी की ओर से देश भर में ‘सेवा सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है।  सेवा सप्ताह के अवसर पर मंगलवार को सिलीगुड़ी में भाजपा पार्टी कार्यालय के सामने जरूरतमंदों के लिए रात्रि एम्बुलेंस और ऑक्सीजन सेवा का शुभारंभ किया गया। यह  ‘सेवा सप्ताह’   कोरोना मरीज व उसके परिवारवालों के सुविधार्थ  शुरू की गयी है। । सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जरूरतमं लोगों कोयह सेवा मुहैया कराई जाएगी.  दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने पार्टी कार्यालय के सामने भारतीय जनता पार्टी का झंडा दिखाकर रात्रि एम्बुलेंस का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सांसद राजू बिष्ट, विधायक शंकर घोष, भाजपा नेता नांटू पाल समेत सहित जनता पार्टी के शीर्ष नेता व कार्यकर्त्ता  उपस्थित थे।