विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार की तैयारी में जोर-शोर से लग गई है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के साथ ही राज्य में तेजी से जनाधार बढ़ा रही भाजपा भी चुनाव प्रचार में कूद पड़ी है। भाजपा ने सोनार बांग्ला के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है. भाजपा के प्रदेश महासचिव रथींद्रनाथ बोस ने शनिवार को सिलीगुड़ी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भाजपा के प्रचार अभियान का केंद्र बिंदु ‘सोनार बांग्ला’ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बंगाल में आकर चुनाव जीतने के बाद पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने की दिशा में कदम उठाने का ऐलान किया है। उन्हीं की इस दूरदृष्टि को ध्यान में रखते हुए भाजपा पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार अभियान चलायेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ किस तरह से बनाया जाएगा उसकी रूपरेखा क्या होगी , किन किन चीजों को इसमें शामिल किया जाएगा इन सब को लेकर एक डिजिटल प्रचार गाड़ी लोगों के बीच पहुंचेगी। श्री बोस ने कहा पश्चिम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने में किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी और भाजपा का एजेंडा क्या है ये सारी चीजें डिजिटल प्रचार गाड़ी में देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता में इस डिजिटल प्रचार गाडी का उद्घाटन कर चुके हैं। शीघ्र ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह डिजिटल प्रचार गाडी प्रचार के लिए निकलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय है। भाजपा बहुमत के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी।