भाजपा कर्मी के साथ मारपीट , आरोप तृणमूल पर

106

विधानसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा तेज होती जा रही है। इस बीच अलीपुरद्वार जिले में एक भाजपा कर्मी के साथ मारपीट की घटना को लेकर पूरे इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है।  घटना के पीछे तृणमूल समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है। अलीपुरद्वार विवेकानंद एक नंबर ग्राम पंचायत के एक भाजपा कर्मी से मारपीट की घटना को लेकर इलाके में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है।  घटना के पीछे तृणमूल नेता तपेन कर व उनके समर्थकों का हाथ होने का आरोप लगाया जा रहा है। घायल व्यक्ति का नाम भाजपा कर्मी  विकास देवनाथ है. जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार रात  टोटो चालक विकास देवनाथ टोटो लेकर अलीपुरद्वार विवेकानंद एक नंबर ग्राम पंचायत के डीएस कॉलोनी मोड़ होते हुए अपने घर जा रहे थे.  इसी बीच तृणमूल नेता तपेन कर  के नेतृत्व में 10 – 15 बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। उसके साथ जमकर मारपीट की गयी।  गंभीर हालत में उसे अलीपुरद्वार जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर उनके परिवार वालों की ओर से अलीपुरद्वार  थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। जिला भाजपा के सचिव सुमन कांजीलाल ने घटना का निंदनीय बताते हुए कहा कि ज्यों योन चुनाव नजदीक आ रहा है सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस अपनी  हार तय मानकर बौखला रही है और इस तरह  की घटना को अंजाम दे रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के हथकंडे से  तृणमूल कांग्रेस अपने आप को बचा नहीं सकती।