पश्चिम बंगाल में इस वर्ष होने वाला विधानसभा चुनाव जितना नजदीक आ रहा है राज्य में राजनीतिक माहौल उतना ही गरमा रहा है। इस बीच मंगलवार सुबह मालदा जिले के चांचल में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर की खिड़की के पास ताजा बम बरामद किए जाने की घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। इलाके में ताजा बम बरामद किए जाने की घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बमों को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी.वहीँ घटना को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। गौरतलब है चांचल के थाना पाड़ा निवासी भाजपा कर्मी शिव शंकर दास के घर आज सुबह जिन्दा बम बरामद किये गए। भाजपा नेताओं ने घटना के पीछे सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का हाथ होने का दावा किया है। भाजपा कर्मी शिव शंकर की पत्नी प्रिया दास ने आरोप लगाया कि इलाके में उसके पति के साथ किसी का कोई विवाद नहीं है। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी द्वारा साजिश के तहत घटना को अंजाम देने की बात कही। वहीँ इस घटना को लेकर भाजपा व तृणमूल नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मालदा जिला भाजपा कमेटी के सचिव दीपांकर राम ने बताया कि इलाके में भाजपा के बढ़ते जनाधार से सत्ताधारी पार्टी बौखला गयी है। इसलिए पार्टी को बदनाम करने के लिए यह सब काम कर रही है। उन्होंने इस घटना के पीछे सत्ताधारी पार्टी का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा लोगों में आतंक फैलाने के लिए यह सब साजिश रची जा रही है। वहीं मालदा जिला परिषद के सदस्य तथा जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव समीउल इस्लाम ने बताया कि चांचल सीट से तृणमूल की जीत निश्चित मानकर भाजपा इलाके में आतंक फैला रही है। उन्होंने कहा इन सब से कुछ नहीं होगा। राज्य के लोग तृणमूल कांग्रेस के साथ है।