भगवान महावीर जन्म जयंती के उपलक्ष्य में भगवान महावीर जन्म कल्याणक समारोह समिति एवं समग्र जैन समाज के द्वारा भव्य महा-जुलूस का आयोजन सोमवार, 3 अप्रैल को

सोमवार, 3 अप्रैल, 2023 को भगवान महावीर जन्म जयंती के उपलक्ष्य में भगवान महावीर जन्म कल्याणक समारोह समिति एवं समग्र जैन समाज, सिलीगुड़ी के द्वारा एक भव्य महा-जुलूस का आयोजन किया जा रहा है जो सोमानी मिल कंपलेक्स, एसएफ रोड से शुरू होकर सिलीगुड़ी के प्रमुख चौराहे जैसे एसएस रोड, विनस मोड, सेवक मोड, पानी टंकी मोड, विधान रोड,होते हुए वापस एसएफ रोड तक आकर खत्म होगी ।भगवान महावीर जन्म कल्याणक समारोह समिति के द्वारा सोमानी मिल मे प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। भगवान महावीर जन्म कल्याणक समारोह समिति के अध्यक्ष ने डॉ पंकज जैन इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस रैली मे भगवान महावीर के दिव्य संदेश ” जियो और जीने जीने दो” और ” अहिंसा परमोधर्म” को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि 03 अप्रैल 2023 को होने वाली महावीर जयंती का कार्यक्रम बहुत ही भव्य एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष की महावीर जयंती के सारे कार्यक्रम भगवान महावीर जन्मकल्याणक सामोरह समिति के बैनर तले हो रहे हैं, जिसके सभी सदस्यों ने बहुत ही मेहनत से बहुत ही सुंदर कार्यक्रमों को संयोजित किया है।महावीर जयंती के दिन हमारे मंदिर जी में पूजन, अभिषेक एवं शांति धारा के बाद सभी समाज के सदस्यों के सामने झंडारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रैली में समस्त जैन समाज के 600 से अधिक लोग इसमें शामिल होंगे।03 अप्रैल को होने वाली शोभायात्रा में बच्चों बुजुर्गों के अलावा महिलाएं भी अपने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे । इसके अलावा इस शोभायात्रा में पाइप बैंड भी रहेगा जो अपने मधुर संगीत को सिलीगुड़ी के जन जन तक पहुंचाएगा और सबको प्रेरणा देता रहेगा कि यूं ही हमेशा आगे बढ़े। और उसके पश्चात शाम 6.30 बजे से विख्यात जैन गायक रुपेश जी जैन की भक्तिमय भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *