बैंक हड़ताल : जलपाईगुड़ी में भी बैंकों में लटके रहे ताले, कर्मचारी कर रहे विरोध प्रदर्शन

89

बैंकों के निजीकरण के खिलाफ ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज यूनियन , यूनाइटेड बैंक यूनियन फोरम समेत नौ बैंक यूनियनों की ओर से सोमवार से  देशभर में दो दिवसीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है. पूरे देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी आज हड़ताल के कारण बैंक पूरी तरह बंद रहे। जलपाईगुड़ी जिले में भी आज सभी सरकारी व गैर सरकारी बैंकों में ताले लटके रहे। एटीएम का शटर भी बंद था। बैंक के कर्मचारी बैंकों के निजीकरण के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। जानकारी के अनुसार पूरे देश में करीब 12 लाख बैंक कर्मचारी दो दिवसीय बैंक हड़ताल में शामिल हैं।   दूसरी ओर बैंक हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक बंद होने के कारण लोग एटीएम की ओर दौड़ रहे हैं लेकिन एटीएम भी पैसा नहीं उगल  रहा.