बीएसएफ ने तस्करी किये जा रहे पांच लाख के चांदी के गहने जप्त किया

125

बीएसएफ की  44 नंबर बटालियन के जवानों ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत बांग्लादेश सीमा पर तस्करी किये जा रहे पांच लाख के चांदी के गहने जप्त मिये। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार भारत-बांग्लादेश सीमा पर घने कोहरे की आड़ में चांदी के गहने की तस्करी की जा रही थी।  सोमवार तड़के सुबह इंग्लिश बाजार थाने के भारत-बांग्लादेश सीमा पर बसे अलीपुर इलाके से चांदी के गहने बरामद किये गए।  बीएसएफ सूत्रों के अनुसार सोमवार तड़के सुबह चांदी के गहने से भरा एक बैग बांग्लादेश सीमा से भारत की ओर फेंका गया। सीमा पर गश्त लगा रहे  बीएसएफ के जवानों ने इसे देखा और जप्त कर लिया।  बीएसएफ व स्थानीय पुलिस के अनुसार जप्त  चांदी के गहने का वजन 7 किलो 130 ग्राम है जिसका बाजार मूल्य करीब 516925 रुपये हैं।इन  गहने में 263 जोड़ी चांदी के पायल है जिसका वजन 6 किलो 200 ग्राम है ।वही  910 ग्राम के तीन चांदी की चेन है ।20 ग्राम वजन के 10 चांदी के घुंगरू जप्त किए गए हैं।