बस हादसा : मृतक के परिवारवालों को दो – दो लाख व घायलों को 25 हजार रूपये दिए गए

113

सोमवार तड़के सुबह कोलकाता सिलीगुड़ी से आ रहे एनबीएसटीसी की एक बस अनियंत्रित होकर सिलीगुड़ी के निकट विधान नगर में  31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से जा टकरायी . इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बस के कंडक्टर कूचबिहार के दिनहाटा निवासी मृदुल दास (48 ), मालदा के रहनेवाले  संतोष मंडल (38) एंव  धुलियान निवासी  इब्राहिम शेख (35  ) की मौके पर ही मौत हो गयी।  राज्य सरकार की और से मृतक के परिवारवालों को दो लाख रूपये व घायलों को 25 हजार रूपये आर्थिक मदद का एलान किया गया है।  सोमवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव मृतकों के परिवारवालों को दो – दो लाख वो घायलों के परिवार वालों को 25 हजार रुपये का चेक सौंपा।  इस अवसर पर पर्यटन  मंत्री ने कहा घटना की विभागीय जाँच शुरू कर दी गयी है।  गौरतलब यह  आज सुअभ  करीब 3:00 बजे दुर्घटना घटी। हादसे के बाद विधाननगर की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी।  खबर मिलते ही दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए. हादसे के बाद कुछ देर तक एक नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा. हादसे के शिकार एनबीएसटीसी की बस पूरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गयी।   बस कोलकाता से सिलीगुड़ी आ रही थी।  पुलिस की तत्परता से क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया गया इसके बाद यहां यातायात स्वभाविक हो सका.