बंद हो सकता है उत्तर बंगाल का कोविद अस्पताल

97

उत्तर बंगाल में कोरोना के मामले लगातार कम होने के मद्देनजर उत्तर बंगाल के विभिन्न जिले में स्थित कोविड अस्पताल के साथ साथ जलपाईगुड़ी विश्वबांगला क्रीड़ांगन में स्थित  कोविद अस्पताल भी बंद किया जा सकता है।  हालांकि इससे पहले फरवरी महीने में राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से उत्तर बंगाल के विभिन्न जिले का  दौरा कर कोरोनाके वर्तमान हालातों की समीक्षा की जाएगी।  कोरोना मामले को लेकर  उत्तर बंगाल के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर  डॉ सुशांत राय  ने शनिवार को यह जानकारी दी।  उन्होंने कहा राज्य स्वास्थ्य विभाग की टीम के जिला दौरे के समय वे खुद मौजूद रहेंगे।   शनिवार दोपहर को एक संवाददाता सम्मेलन में डॉ राय ने  बताया कि फिलहाल पूरे उत्तर बंगाल में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। मौजूदा वक्त में उत्तर बंगाल के विभिन्न जिले में कोरोना मरीज की संख्या लगभग नहीं के बराबर है।  उन्होंने कहा कि फिलहाल अलीपुरद्वार व कूचबिहार जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। जलपाईगुड़ी विश्व बांगला क्रीडांगण  के कोविद अस्तपाल में केवल एक मरीज चिकित्साधीन है।  अगले कुछ दिनों में वह भी यहां से मुक्त हो जायेगा।  उन्होंने कहा कि कोविद अस्पताल बंद  करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से उत्तर बंगाल के विभिन्न जिले का दौरा करने के बाद तैयार  की गयी समीक्षा रिपोर्टर  के बाद भी  कोविद अस्पताल को बंद करने के  बारे में र फैसला लिया जाएगा।