पश्चिम बंगाल में तीसरी बार सरकार बनाने को बेताब तृणमूल कांग्रेस का नया नारा ‘बंगाल को अपने बेटी चाहिए’ पर वरिष्ठ सीपीएम नेता व सिलीगुड़ी के विधायक अशोक भट्टाचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है . अशोक भट्टाचार्य ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाली है यह तो सभी जानते हैं। फिर इस तरह के नारे क्यों लगाए जा रहे हैं यह उन्हें समझ में नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि शायद तृणमूल कांग्रेस के किसी व्यक्ति को इस बारे में संदेह है जिस वजह से प्रशांत किशोर को लाखों रुपए है देकर इस तरह का नारा तैयार किया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस तरह का नारा गढ़ने के लिए पीके को इतने रुपए देने की क्या आवश्यकता थी यह काम तो एक साधारण व्यक्ति भी कर सकता है। अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी से पहले राज्य में जो भी मुख्यमंत्री बने क्या वे बंगाल के बाहर के थे। श्री भट्टाचार्य ने कहा कि यह सब हथकंडे अपनाकर ममता बनर्जी अपनी रक्षा नहीं कर सकती। केवल वाम – कांग्रेस गठबंधन ही बंगाल को बचा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में वाममोर्चा – कांग्रेस गठबंधन की जीत की उम्मीद जताई।