फुटपाथ व सड़कों के अतिक्रमण को हटाने के लिए नगरनिगम ने उठाये सख्त कदम

सिलीगुड़ी शहर में फुटपाथ व सड़कों पर व्यवसायियों ने अतिक्रमण कर लिया गया है। कहीं फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है तो कहीं सड़कों पर अतिक्रमण कर होटल चला रहे हैं। यह समस्या शहर की मुख्य सड़कों हिलकार्ट रोड, विधान रोड व सेवक रोड पर है, वहां भी सड़क पर ही दुकानें और होटल चल रहे हैं। ऐसे में नगरनिगम के लिए शहर की सड़कों और फुटपाथों को कब्ज मुक्त कराना एक बड़ी चुनौती है। हालांकि, कई अभियानों में फुटपाथ और सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है, लेकिन उन पर फिर से कब्जा कर लिया गया है।

सेवक रोड पर हाईड्रेनों पर कब्जा कर दुकानें व होटल लगवा दिए गए हैं। डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने बुधवार को सेवक रोड का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सड़कों, फुटपाथों पर कब्जा करने वाली दुकानों और होटलों को हटाया जाना चाहिए। कहीं सड़क पर खाना बनाते देखा जा रहा है तो कहीं गैरेज की सारी सामग्री सड़क पर फैला कर काम किया जा रहा है। इसपर डिप्टी मेयर ने नाराजगी जताई । उन्होंने कहा कि सेवक रोड पर सुलभ शौचालय बनया जा रहा है। साथ ही शहर के फुटपाथों और गलियों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इनके कारण कई योजनाओं का ज्यादातक काम नहीं हो सकता।

By Business Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *