फिरहाद हाकिम ने लगाया ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप , चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत

वरिष्ठ तृणमूल नेता व राज्य के शहरी विकास मंत्री  फिरहाद हाकिम ने पश्चिम बंगाल के पहले चरण के मतदान में ईवीएम    में धांधली होने का आरोप लगाते हुए कहा तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की आशंका सही साबित हुई। उन्होंने कहा कि ईवीएम में हेरफेर करके और चुनाव आयोग को फिट करके भाजपा अब तक बची है।   फिरहाद हकीम  शनिवार को मालदा के चांचल में चुनाव प्रचार के दौरान ये बातें कही।  इसके साथ ही फ़रहाद हकीम ने चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर पर्याप्त संदेह होने की बात कही। उन्होंने कहा  ईवीएम में धांधली की बात उन लोगों ने नहीं बल्कि आम जनता ने उजागर किया है। वे लोग इस बारे में  चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने कहा  इस मामले में चुनाव आयोग को तटस्थ रहने की आवश्यकता है। जनाब फिरहाद हाकिम शनिवार दोपहर को चांचल विधानसभा क्षेत्र के चांचल शहर के कलमबागान इलाके में तृणमूल की एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। सभा चांचल महकमे के अन्य विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार भी उपस्थित थे।इसके अलावा पार्टी जिला अध्यक्ष व  राज्यसभा सांसद मौसिम नूर, जिला तृणमूल महिला अध्यक्ष चैताली सरकार, तृणमूल जिला समन्वयक बाबला सरकार, चांचल 1 नंबर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सचिदानंद चक्रवर्ती समेत  अन्य तृणमूल नेता उपस्थित थे।  चुनावी जनसभा को संबोधित करते  हुए, मंत्री फ़रहाद हाकिम ने कहा, “पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने चुनाव के पहले दौर को लेकर जो आशंका जताई थी, वह सत्य साबित हुई है।” कई मतदाता एक स्थान में  मतदान कर रहे हैं, और दूसरे स्थान में उनका  मतदान हो रहा है। उन्होंने कहा वे लोग इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत कर करेंगे।  चुनाव आयोग को तटस्थ रहने की जरूरत है। ईवीएम में हेराफेरी करके और चुनाव आयोग को फिट करके भाजपा अब तक बचती आ रही  है लेकिन  बंगाल के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे।मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि कांग्रेस की अक्षमता के कारण भाजपा दिल्ली में सत्ता में आई। दिल्ली की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने गुजरात दंगों में मोदी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। असम में भाजपा के सत्ता में आते ही, कई असहाय लोगों को NRC के माध्यम से  डिटेंशन सेंटर में डाल  दिया गया। यदि कांग्रेस शुरू से ही दिल्ली में कमजोर नहीं होती, तो सांप्रदायिक पार्टी भाजपा उसकी जगह नहीं ले सकती थी। अब वे बंगाल की सत्ता में आने के लिए बड़ी – बड़ी बातें कर रहे हैं। उन्होंने राज्य में तीसरी बार तृणमूल की सरकार बनाने के लिए चांचल के तृणमूल उम्मीदार निहार घोष को विजयी बनाने का आह्वान किया। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *