प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन बनते ही गौतम देव ने लिए कड़े फैसले,

फैसले, सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टी रद्द  

वरिष्ठ तृणमूल नेता व राज्य के पूर्व मंत्री गौतम देव ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक  बोर्ड के चेयरमैन का पदभार संभाला। उनके साथ बोर्ड के अन्य सदस्य तृणमूल नेता रंजन सरकार , अलोक बनर्जी भी आज निगम पहुंचे। प्रशासक  बोर्ड के चेयरमैन का पदभार संभालते ही गौतम देव् ने शहर में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर कई कड़े फैसले लिए।  कोरोना की विभीषिका को देखते हुए उन्होंने  नगर निगम के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी । इसके अलावा उन्होंने कहा वे  सभी कर्मचारी जो कार्यालय आते थे। लेकिन यहाँ कोई काम नहीं करते थे उन्हें कोरोना के हालात की निगरानी करने के लिए विभिन्न वार्डों में  भेजा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा अशोक भट्टाचार्य लंबे समय से नगर निगम को संचालित किया है। निगम के संचालन में वे उनसे भी सलह मश्विरा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा  सिलीगुड़ी के नव निर्वाचित  विधायक शंकर घोष लंबे आवश्यकता पड़ने पर वे उनसे भी विचार विमर्श  करेंगे। गौफतलब है गौतम देव जलपाईगुड़ी जिले के दाबगरताम – फुलबाड़ी विधानसभा केंद्र से तृणमूल उम्मीदवार बनाये गए थे पर वे भाजपा की शिखा चटर्जी से चुनाव हार गए। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *