राज्य सरकार की ओर से संचालित ‘द्वारे सरकार’ नामक परियोजना के तहत लोगों से प्राप्त प्रस्तावों पर सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर पंचायत समिति की ओर से इन परियोजनाओं का टेंडर जारी कर इस पर काम शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को इस्लामपुर ब्लॉक अंतर्गत इन परिजोयनाओं का शिलान्यास किया गया। इस्लामपुर नगरपालिका के प्रशासक तथा एचआरबीसी के वाइस चेयरमैन कन्हैयालाल अग्रवाल ने इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। आज 21. 5 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें सड़क , ब्रिज समेत आय परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन का शिलान्यास किया। इस्लामपुर के बीडीओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ रजत रंजन दास, पंचायत समिति के अध्यक्ष श्यामल सरकार , उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहजहां , समाजसेवी जाकिर हुसैन, लोक निर्माण विभाग के कर्माध्यक्ष हामिद रेजा , कृषि विभाग के कर्माध्यक्ष तांजिमा सिद्द्की समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कन्हैयालाल अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के लोगों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा द्वारे सरकार के तहत सरकार ने आम लोगों के पास पहुंच कर उनसे सुझाव मांगे थे। उनके समस्याएं सुनी थी। उनके सुझाव के आधार पर सरकार ने विकास कार्य को आगे बढ़ा रही है.