प्रधानमंत्री की ब्रिगेड सभा में जलपाईगुड़ी से 5000 महिलाएं लेंगी हिस्सा

 सात मार्च को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड सभा के आयोजन को लेकर पुरे राज्य में भाजपा समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। जलपाईगुड़ी में भी  भाजपा समर्थकों में ब्रिगेड सभा को सफल करने की तैयारियां जोरों पर हैं।  इस बीच जिला महिला मोर्चा कमेटी  ने एलान किया है कि जलपाईगुड़ी जिले में करीब 5000 महिला समर्थक ब्रिगेड की सभा में हिस्सा लेंगे।  महिला मोर्चा कमेटी की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी 33 मंडल से 20  महिला समर्थकों को ब्रिगेड में जा सकेंगे।   इसके साथ महिला व पुरुष मिलाकर कुल 50 भाजपा सदस्यों को ब्रिगेड में जाने की अनुमति फिलहाल दी गई है।  ब्रिगेड सभा में जाने को लेकर भाजपा समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है भाजपा जलपाईगुड़ी जिले में बूथों की संख्या बढ़कर 2034 हो गई है। ऐसे में यदि प्रत्येक बूथ से 25 महिलाएं भी ब्रिगेड सभा में हिस्सा लेती है तो कुल मिलाकर 5000 महिला समर्थक केवल जलपाईगुड़ी से ब्रिगेड की प्रधानमंत्री की सभा में हिस्सा लेगी। बीजेपी महिला मोर्चा की जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने इतनी बड़ी संख्या में महिला मोर्चा के समर्थकों को वहां रहने खाने व आने जाने को लेकर एक विशेष बैठक की ,बैठक में निर्णय लिया गया कि जलपाईगुड़ी जिले से भाजपा समर्थक ट्रेन में सवार होकर कोलकाता पहुंचेंगई. इतना ही नहीं ब्रिगेड सभा में हिस्सा लेने जाने वाले भाजपा समर्थकों का नाम, पता ,उसकी तस्वीर मोबाइल  जमा करना होगा। दो ट्रेनों के यातायात ,खाने-पीने  का दायित्व खुद उठाना होगा। महिला समर्थकों को गेरुआ अथवा सफेद रंग का  चूड़ीदार  पहनना होगा। वही ब्रिगेड के जनसभा में साडी पहनकर ब्रिगेड की सभा में हिस्सा लेना होगा। जलपाईगुड़ी भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष टीना  गांगुली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिगेड सभा में शामिल होने को लेकर महिला समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।   

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *