पोलिंग बूथ के बारे में वोटरों को जागरूक करेगा चुनाव आयोग का मोबाइल वैन

116

 17 अप्रैल को जलपाईगुड़ी जिले में विधानसभा चुनाव के तहत वोट डाले जायेंगे। इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से मतदान के साथ साथ पोलिंग  बूथ पर चुनावी प्रक्रिया व यहाँ मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में  भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।  इसके लिए आयोग की ओर से मॉडल के तौर पर मोबाइल वैन तैयार किया गया है जो  गांव व शहर में घूम घूम कर लोगों में पोलिंग बूथ के बारे में प्रचार करेगा । जलपाईगुड़ी जिला चुनाव कार्यालय की ओर से मतदान केंद्रों के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए  यह पहल की गयी है ।  चुनाव  आयोग का यह मोबाइल वैन जलपाईगुड़ी के सात विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगा। जलपाईगुड़ी के जिला मुख्य चुनाव अधिकारी मौमिता गोदरा बसु ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर इसका उद्घाटन किया।