पेट्रोल एवं डीजल समेत अन्य आवश्यक चीजों के दाम बढ़ने के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस नेता तथा जलपाईगुड़ी जिला परिषद के उपाध्यक्ष दुलाल देवनाथ अपने आवास से पैदल जिला परिषद कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्हें सरकारी गाडी को धक्का मारते भी देखा गया। जिला परिषद के उपाध्यक्ष दुलाल देबनाथ के विरोध प्रदर्शन के इस अभिनव तरीके को देखने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। श्री देबनाथ इस दौरान वे अपने गले में पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाए जाने के खिलाफ लिखें फ्लेक्स लटकाए हुए थे। गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पेट्रोल व डीज़ल के दाम बढ़ने का विरोध करते हुए अपने आवास से स्कूटर पर सवार होकर सचिवालय गयी।मुख्यमंत्री के विरोध के उनके बाद इस तरीके के बाद राज्य भर में तृणमूल समर्थक इस तरीके को अपना रहे हैं.