पेंगोलिन की शल्क के साथ एक तस्कर गिरफ्तार , नेपाल की जा रही थी तस्करी

124

बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिविजन के सालूगाड़ा  रेंज के वन कर्मियों ने  खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर नेपाल तस्करी किये जा रहे काफी संख्या में  पेंगोलिन की शल्क के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार बुधवार रात पेंगोलिन की शल्क  की नेपाल तस्करी करने की ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर  बुधवार देर रात सिलीगुड़ी संलग्न  माटीगाड़ा में बलासन सेतु के पास अभियान चलाकर तस्कर को गिरफ्तार किया गया।  हालाँकि वन विभाग के अभियान की भनक मिलते ही अन्य तस्कर वहां से भाग निकले।  तस्कर का नाम  सुजन दास बताया जा रहा है। वह अलीपुरद्वार के पातालखावा का रहने वाला है।  उसके पास से एक स्कूल बैग में रखे  काफी संख्या में पेंगोलिन की शल्क बरामद की गयी है। गुरुवार को उसे सिलीगुड़ी महकमा अस्पताल में पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया। गौरतलब है कि पेंगोलिन के मांस व उसकी शल्क व अन्य अंगों का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में काफी मांग हैं।  इससे   जटिल बीमारियों की ओषधि से तैयार की जाती है.