सेवानिवृत सेनाकर्मियों को सुरक्षाकर्मी के पद पर दोबारा नियुक्त करने की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस समर्थित श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी ने आंदोलन तेज कर दिया है। संगठन की ओर से बृहस्पतिवार दोपहर को शहर में इस मांग को लेकर एक विशाल रैली निकाली गई. शहर के विभिन्ना मार्गों की परिक्रमा करते हुए जिला प्रशासनिक भवन के सामने पहुंचकर समाप्त हुई। यहाँ संगठन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे सेवानिवृत्त सेना कर्मियों ने बताया कि मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सुरक्षा कार्यों में पूर्व सेना कर्मियों को नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में भी पूर्व सेनाकर्मियों को सुरक्षा कार्यों में लगाया गया था , लेकिन देखा जा रहा है कि विभिन्न संस्थानों में सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को हटाकर उसकी जगह ठेकेदार संस्था के माध्यम से सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति की जा रही है। आइएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष मानव बंदोपाध्याय ने बताया कि पूर्व सेना कर्मियों को सुरक्षा कार्यों में बहाल करने की मांग को लेकर जिला प्रशासं से बातचीत की गई है। यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो जल्द ही जोरदार आंदोलन किया जाएगा।