पुलिस लाठीचार्ज में डीवाईएफआई कर्मी मईदुल इस्लाम की मौत के खिलाफ थाना घेराव

नवान्न अभियान के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में मारे गए डीवाईएफआई कर्मी मईदुल इस्लाम की मौत के खिलाफ सीपीएम एवं वामपंथी छात्र व युवा संगठनों की ओर से पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में बुधवार को मालदा जिले के हरिशचंद्रपुर थाने का घेराव कर एसएफआई व  डीवाईएफआई की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।  विरोध प्रदर्शन के दौरान सीपीएम की  राज्य कमेटी के सदस्य जामिल फेरदौस , डीवाईएफआई नेता  मोहम्मद  हारेज ,प्रणव कुमार दास अनूप , अनूप आचार्य समेत अन्य वामपंथी नेता मौजूद थे। गौरतलब है कि 11 फरवरी को वामपंथी छात्र व युवा संगठनों की ओर से शिक्षा व सभी के लिए रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर नवान्न अभियान के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज।  लाठीचार्ज में  डीवाईएफआई कर्मी  मईदुल  इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गया।  उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान कल उसकी मौत हो गई। मईदुल इस्लाम की मौत की घटना के खिलाफ पूरे राज्य में आज वामपंथी छात्र व युवा संगठनों की ओर से थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। डीवाईएफआई नेता मोहम्मद  हारेज  ने बताया कि पिछले 10 सालों से राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में नाकाम रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार विभिन्न भ्रष्टाचार व घोटाले में लिप्त हैं। इन सबके खिलाफ 11 फ़रवरी  को वामपंथी छात्र व युवा संगठनों की ओर से राजधानी कोलकाता में नवान्न  अभियान चलाया गया था. जहां पुलिस ने बर्बरतापूर्वक छात्रों पर लाठीचार्ज किया। पुलिस के  लाठी चार्ज में युवा नेता मईदुल  इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान कल उसकी मौत हो गई। इसके खिलाफ पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दूसरी ओर वामपंथी छात्र – युवा संगठनों के थाना घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर आज थाने में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे.  

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *