पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे बड़ी सौगात, कई परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) को आज यानी सोमवार करोड़ों रुपये लागत वाला दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) देने जा रहे हैं। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिये काशी में 614 करोड़ रुपये की लागत वाले 37 नए प्रोजेक्ट्स (New Projects) का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से वाराणसी के जिलाधिकारी ऑफिस (DM Office) को इसकी सूचना दे दी गई है। जिला प्रशासन अब प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों में जुट है।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘वाराणसी की विकास यात्रा में कल एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने वाला है। सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलांन्यास करूंगा। इनमें कृषि एवं पर्यटन के साथ बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी अन्य परिेयोजनाएं भी शामिल हैं।’

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. इनमें सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का उन्नयन, गायों से संबंधित कार्य, गायों के संरक्षण और संरक्षण के लिए बुनियादी सुविधाओं के काम, बहुउद्देशीय बीज भंडार गृह शामिल हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान इन परियोजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *