पानी की किल्लत से जूझ रहे देवचरायनिवासी, वोट बहिष्कार का किया आह्वान

53

देवचराय ग्राम पंचायत के घोनापाड़ा क्षेत्र के निवासी 15 साल से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। घटना तुफानगंज-1 ब्लॉक के देवचराय ग्राम पंचायत के घोनापाड़ा इलाके में हुई। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि क्षेत्र में पेयजल का नल लगाया तो गया है लेकिन उससे पेयजल आता नहीं है। मजबूरी में लोगों को आर्सेनिक युक्त ट्यूबवेल का पानी पीना पड़ रहा है। इससे पेट की बीमारियां बढ़ रही हैं। अन्य समस्याय़ें भी हो रही है। पेयजल की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत व पीएचई विभाग में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। क्षेत्र के लोग समस्या के तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो पूरा गांव पंचायत चुनाव के बहिष्कार का आह्वान करने को मजबूर हो जाएगा।