गोरखा जनमुक्ति मोर्चा प्रमुख विमल गुरुंग ने पहाड़ पर तृणमूल कांग्रेस को जिताने के लिए अकेला काफी रहने का दावा किया है। मोर्चा सुप्रीमो विमल गुरुंग बुधवार को सिलीगुड़ी के डागापुर में आयोजित एक कार्यकर्ता सभा में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार चला रही तृणमूल तृणमूल कांग्रेस की ओर से मोर्चा के दूसरे गुट के प्रमुख विनय तमांग से हाथ मिला कर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का प्रस्ताव उनके पास आया था जिसे उन्होंने खारिज कर दिया। विमल गुरुंग ने जोर देते हुए कहा कि पहाड़ की जनता उनके साथ है। वे तृणमूल कांग्रेस को पहाड़ पर जीत दिलाने के लिए अकेले काफी है. उन्हें विनय तमांग या फिर अनित थापा जैसे लोगों की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि वे फिलहाल डुआर्स इलाके में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. डुआर्स के विभिन्न इलाके में गांव – गांव ,गली मोहल्ले में जाकर वे चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि आपस में कई गुट होने के कारण काम में दिक्कत आ रही है जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।