पहाड़ पर तृणमूल के साथ राजनीतिक मंच साझा नहीं करेगा गोजमुमो – विनय तामांग

97

विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का समर्थन कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (विनय गुट) के मुखिया विनय तामांग ने बुधवार को कहा कि पहाड़ पर वे चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस के साथ किसी तरह के राजनीतिक मंच साझा नहीं करेंगे। वे और उनके समर्थक पहाड़ पर तृणमूल से अलग अपने तरीके से चुनाव प्रचार करेंगेव. बुधवार को दार्जिलिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में  गोजमुमो प्रमुख  विनय तमांग ने यह ऐलान किया। पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विनय तामांग ने कहां की पहाड़ पर चुनाव प्रचार के दौरान मोर्चा  समर्थक  तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ किसी तरह का  राजनीतिक  मंच साझा नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ की तीन  विधानसभा सीटों पर गोजमुमो (विनय गुट ) अकेले ही चुनाव प्रचार करेगा।  श्री तामांग ने कहा  तृणमूल कांग्रेस अपने तरीके से पहाड़ पर चुनाव प्रचार करेगी जबकि मोर्चा समर्थक इससे अलग अपने तरीके से प्रचार अभियान चलाएंगे।  दूसरी ओर विनय तामांग के इस ऐलान के बाद पहाड़ पर  राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। गौरतलब है कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (विमल गुट ) के मुखिया विमल  गुरुंग द्वारा तृणमूल के समर्थन के ऐलान के बाद से ही पहाड़ पर नए राजनीतिक समीकरण के संकेत मिलने लगे थे।