पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार, चार महीने से वोटर कार्ड व आधार कार्ड बनाने का कर रहा था प्रयास

87

सिलीगुड़ी ,  सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत  न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर एक बांग्लादेशी घसपैठिये को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम चंचल दास है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चंचल हालही में बांग्लादेश के बांगुड़ा जिले के जगन्नाथपुर इलाके से सीमा पार का अवैध रूप से भारत घुसा था।   वह बांग्लादेश के शेरपुर थाना इलाके का निवासी बताया जा रहा है। पिछले 4 महीने से वह भारत के पश्चिम बंगाल के बंगलदेश से सटे फूलबाड़ी सीमांत इलाके में रह रहा था। खुफिया जानकारी के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने मंगलवार रात फुलबाड़ी इलाके में अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि  बांग्लादेश का यह नागरिक पिछले कई दिनों से यहां वोटर तालिका में नाम शामिल करने एवं आधार कार्ड बनाने का प्रयास कर रहा था। बुधवार को उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी किस मकसद से भारत में प्रवेश किया था इसकी जांच की जा रही है.