गांधी के हत्यारे के प्रति धिक्कार व्यक्त करते हुए निकाला मौन जुलूस, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को जलपाईगुड़ी जिले में तृणमूल कांग्रेस समर्थित पश्चिमबंग तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन की ओर से शनिवार दोपहर को शहर के समाजपाड़ा मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे के प्रति धिक्कार व्यक्त करते हुए एवं नेताजी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री के अपमान के खिलाफ एक मौन रैली निकाली गई। रैली शहर के विभिन्न इलाके की परिक्रमा करते हुए गांधी मूर्ति के समक्ष पहुंचकर समाप्त हुई. यहाँ संगठन के सदस्यों ने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में गांधी मूर्ति के पास संगठन के सदस्य ने एक पथ सभा का आयोजन किया। सभा के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष निर्मल सरकार ,उपाध्यक्ष अरूप दे , स्मरणजीत चाकी , सर्किल उपाध्यक्ष संघमित्रा मजूमदार समेत अन्य नेता उपस्थित थे. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निर्मल सरकार ने बताया कि 23 जनवरी को विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में नेताजी जयंती के अवसर पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री व पूरे बंगाल की जनता का अपमान किया गया। इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया। इसके खिलाफ पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन जारी है। साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारों के प्रति धिक्कार जताया।