पर्यटन मंत्री की बैठक में शामिल नहीं हए सफाई कर्मी, शानिवार तक मंत्री ने दिया अल्टीमेटम

105

वेतन वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से बेमियादी हड़ताल कर रहे सिलीगुड़ी नगर  निगम के सफाई कर्मी शुक्रवार को पर्यटन मंत्री गौतम देव के साथ होने वाली बैठक में शामिल नहीं हुए ।राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने इस ओर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए बातचीत आवश्यक है । इसके साथ ही उन्होंने सफाई कर्मियों के बैठक में शामिल नहीं होने के मनोभाव को गैर जिम्मेदार बताया ।साथ ही उन्होंने कहा कि यदि शनिवार तक सफाई कर्मी आंदोलन समाप्त कर काम पर नहीं लौटे तो वे खुद सफाई काम पर उतरेंगे । इसके साथ ही  प्रत्येक वार्ड के कोऑर्डिनेटर को भी सफाई काम में योगदान के लिए आह्वान करेंगे । सफाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर आज शहर के मैनाक होटल में मंत्री गौतम देव् ने बैठक बुलाई थी। बैठक में विभिन्न ट्रेड यूनियन के सदस्यों के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम के कचरा विभाग के दायित्व संभाल रहे मुकुल सेन गुप्त उपस्थित थे ।बैठक में उत्तरबंग सफाई कर्मचारी समिति की विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री गौतम देव ने कहा कि सफाई कर्मियों के आंदोलन के पीछे निश्चित ही किसी का समर्थन  मिल रहा है ।उन्होंने कहा कि उनकीे  सहानुभूति सफाई कर्मियों के साथ है लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि सफाई कर्मियों द्वारा गाड़ी में तोड़फोड़ या फिर जो काम करना चाहते हैं उन्हें रोकना मंजूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के लोग भी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे । उन्होंने एक बार फिर जोर देते हुए कहा कि शनिवार तक  आंदोलनकारियों का रुख देखेंगे ।अगर वह लोग काम पर नहीं लौटते हैं तो रविवार से वह खुद सफाई काम में उतरेंगे।