प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 2009 साल में आयोजित नियुक्ति परीक्षा के 8 साल बाद ही परिणाम प्रकाशित नहीं हुए हैं. जल्द परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को परीक्षार्थियों ने प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन को ज्ञापन दिया। जानकारी के अनुसार 172 प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए वर्ष 2009 में प्राथमिक शिक्षा संसद की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसके तहत 2012 में नौकरी पाने की इच्छा के साथ पूरे राज्य के साथ-साथ दार्जीलिंग जिले में भी हजारों विद्यार्थियों ने नियुक्ति परीक्षा दी थी जिसका आज तक परिणाम घोषित नहीं किया जा सका है। परीक्षार्थी अभिषेक घोष ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हालही में राज्य के तीन जिले में नियुक्ति परीक्षा की प्रकिर्या पूरी की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 सालों में प्राथमिक शिक्षा संसद के चार चेयरमैन बदले जा चुके हैं। सही को इस मांग में ज्ञापन दिया गया पर अब तक इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आज वे दार्जीलिंग जिले की नियुकित परीक्षा के वर्तमान हालातों को लेकर चेयरमैन के साथ बातचीत की और उनसे 2009 में संपन्न नियुकित परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करने की मांग की.