नौकरी सुनिश्चित करने व वेतन वृद्धि की मांग में धरना

109

पंचायत एवं ग्रामीण उन्नयन विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण कर्म  निश्चयता परियोजना (मनरेगा ) के तहत काम कर रहे लोगों ने 60 साल तक नौकरी सुनिश्चित करने एवं छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। ये लोग  अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना दे रहे हैं ,सोमवार को राज्य के विभिन्न ब्लॉक की भांति  चोपड़ा ,इस्लामपुर व गोयालपोखर  में भी संगठन के सदस्यों ने धरना दिया। धरने पर  बैठे प्रबीर चटर्जी ने बताया कि 14 वर्षों से वे सभी यहां काम कर रहे हैं ,लेकिन अब तक विभाग की ओर से नौकरी की गारंटी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्हें समझौते के आधार पर एक स्केल पर वेतन दिए जाते थे पर वर्तमान में  ऐसी व्यवस्था नहीं है। इस बारे में पंचायत प्रधान व अधिकारियों का बताएगा लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही  मिला। उन्होंने जोर देते हुए कहा अपनी मांगों के समर्थन में पूरे राज्य में वे लोग अपना आंदोलन चला रहे हैं.