निवेशकों को मिलेगा डिविडेंट का तोहफा,एलआईसी (LIC )का मुनाफा 49 फीसदी बढ़ा

55

भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 49 फीसदी बढ़कर 9,441 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,334 करोड़ रुपये था. एलआईसी ने प्रति शेयर 4 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है. तीसरी तिमाही में एलआईसी द्वारा बढिया नतीजे दिए जाने की आशा बाजार जानकार पहले ही कर रहे थे और इसी वजह से एलआईसी शेयर में आज शानदार तेजी भी दर्ज की गई.

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि दिसंबर तिमाही में नेट प्रीमियम इनकम 4.67 फीसदी बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की अवधि में यह 1.11 लाख करोड़ रुपये थी. एलआईसी की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) पिछले वर्ष के 5.02 फीसदी के मुकाबले 2.15 फीसदी रही. LIC का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) दिसंबर 2023 तक सालाना आधार पर 11.98 फीसदी बढ़कर 49.66 लाख करोड़ रुपये हो गया. 31 दिसंबर 2022 को यह 44.34 लाख करोड़ रुपये था. एलआईसी की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,96,891 करोड़ रुपये रही थी.