संतरागाछी ब्रिज को 23 दिसंबर की सुबह से खोला जा रहा है । सांतरागाछी पुल को निर्धारित समय से आठ दिन पहले पूरी तरह से खोला जा रहा है इससे पहले मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि संतरागाछी पुल की मरम्मत का काम क्रिसमस से पहले पूरा कर लिया जाए 31 दिसंबर तक की डेडलाइन के बावजूद पीडब्ल्यूडी तेजी से काम कर रहा है व अगले 23 दिसंबर की सुबह से संतरागाछी सेतु पूरी तरह खोल दिये जाने की जानकारी दी गयी है।
निर्धारित समय से आठ दिन पहले पूरी तरह से खोला जा रहा है सांतरागाछी पुल
