निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे नांटू पाल , जीत के बाद सत्ता पर काबिज होने वाली पार्टी को समर्थन

150

उम्मीदवार चयन को लेकर नाराज चल रहे  पूर्व तृणमूल नेता नांटू पाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर   विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है।  सोमवार को एक संवाददाता सम्मलेन में उन्होंने यह जानकारी दी।  साथ ही उन्होंने कहा चुनाव जीतने के बाद वे बंगाल में सत्ता पर काबिज होने वाली पार्टी का समर्थन करेंगे।  सिलीगुड़ी नगर निगम के को ऑर्डिनेटर एंव एसजेडीए के वॉइस चेयरमैन नांटू पाल ने कहा कि सिलीगुड़ी विधानसभा सीट पर उनका मुकाबला संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार अशोक भट्टाचार्य से है।  तृणमूल उम्मीदवार ओम  प्रकाश मिश्रा  को वे ज्यादा तवज्जों नहीं देना चाहते हैं।  गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा द्वारा ओम प्रकाश मिश्रा  को सिलीगुड़ी विधासभा सीट के उम्मीदवार बनाये जाने के बाद से नांटू पाल पार्टी से नाराज चल रहे थे।  पार्टी के साथ काफी रसाकस्सी के बाद आखरकार उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया।  संवाददाता सम्मलेन में उन्होंने कहा आज से वे चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं।  कई इलाके में आज बूथ कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा।