नारी सुरक्षा ,शिक्षा के ढांचागत विकास,रोजगार सृजन समेत विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इससे पहले आज शहर के पुरातुली इलाके से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी समर्थकों ने रैली निकाली। रैली शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सचिव सप्तर्षी सरकार एवं प्रदेश सचिव विराज विश्वास समेत काफी संख्या में अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। एबीवीपी की रैली शहर के विभिन्न मार्गो की परिक्रमा करते हुए मालदा जिला प्रशासनिक भवन के सामने पहुंचकर समाप्त हुई। यहां कुछ देर तक अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने के बाद संगठन के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बाद में संगठन के राष्ट्रीय सचिव सप्तर्षी सरकार ने बताया कि राज्य सरकार की तुष्टीकरण नीति के खिलाफ छह जनवरी से विभिन्न जिले में एबीवीपी का आंदोलन जारी है। उन्होंने कहा इसी कड़ी में आज मालदा जिले में संगठन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही उन्होंने सरकार से उनकी मांगों को लेकर गंभीरता से विचार करते हुए इस दिशा में कारगर कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा सरकार यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेते तो आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन किया जाएगा।