नारी उत्पीड़न एंव कार्यकर्ताओं पर हमले के खिलाफ भाजपा ने निकाली विरोध रैली

84

राज्य भर में बढ़ रहे नारी उत्पीड़न एवं भाजपा समर्थकों पर हमले के खिलाफ शनिवार को  भाजपा समर्थकों ने विरोध रैली निकाली।  डाबग्राम – फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से निकली यह रैली एनजेपी स्टेशन परिसर से निकल कर  शहर  के विभिन्न भागों की परिक्रमा करते हुए एनजेपी थाना पहुंचकर समाप्त हुई।  रैली में काफी संख्या में भाजपा समर्थकों ने हिस्सा लिया।  रैली में शामिल भाजपा नेता प्रसनजीत पाल ने बताया कि राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं तृणमूल समर्थित बदमाशों द्वारा भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की हत्या व उस पर हो रहे  हमले के खिलाफ आज विरोध रैली निकाली गई। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार के शासन काल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही तृणमूल समर्थकों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले रहे हैं। उन्होंने कहा इसका जवाब तृणमूल कांग्रेस को देना होगा। विधान  सभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा सेन्ट्रल फोर्स के बगैर बंगाल में चुनाव संभव ही नहीं है।  पिछले पंचायत चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस द्वारा  विपक्षी पार्टियों को नामांकन तक जमा नहीं करने दिया गया।  जिसने किसी तरह नामांकन जमा किया उसे डरा धमका कर नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया।