नाराज ममता ने उत्तर बंगाल के लोगों से पूछा : भाजपा को वोट क्यों दिया?

298

हालही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर बंगाल में हर एक सीट पर मात खाने वाली टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को अपनी नाराजगी उत्तर बंगाल के लोगों पर जाहिर की है। यहां जलपाईगुड़ी के एक मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यहां के लोगों से पूछा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इस क्षेत्र में विकास की किसी भी परियोजना को अधूरा नहीं छोड़ा, बावजूद इसके यहां के लोगों ने भाजपा को वोट क्यों दिया? हालांकि उन्होंने यह बात काफी गुस्से में कही थी लेकिन इसके निगेटिव परिणाम को देखते हुए उन्होंने अपना सुर नरम किया और तुरंत कहा कि वह विधानसभा चुनाव में यहां के लोगों का आशीर्वाद चाहती हैं। वह चाहती हैं कि यहां की जितनी सीटें हैं, हर एक पर टीएमसी को लोग वोट करें। जनसभा में संबोधन करते हुए ममता ने कहा, “आप मुझे बताइए कि उत्तर बंगाल में कौन सा काम बाकी है? लेकिन यहां से सभी लोकसभा सीटें जीतकर भाजपा ले गई। ऐसा क्यों हुआ?”


उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि यहां हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर बंगाल के सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है जबकि तृणमूल कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आई। इसलिए इस क्षेत्र में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में ममता बनर्जी जी जान से जुटी हुई हैं।