नाबालिगा से दुष्कर्म , खेलने के दौरान उठा लेजाकर आरोपी ने बनाया हवस का शिकार

188

पश्चिम बंगाल के मालदा में  नाबालिगा के साथ दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मालदा जिले के भूतनी थाना इलाके में आरोपी द्वारा स्कूल के मैदान में खेलने के समय बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद नाबालिका के  हाथ- पैर व मुँह कपड़े से बांध दिए गए थे।  स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है . भूतनी थाने के दक्षिण चंडीपुर इलाके में इस घटना के बाद  भारी तनाव देखा जा रहा है। बताया जाता है  पीड़िता काफी गरीब परिवार से तालुकात रखती है। उसके घर से कुछ दूर ही आरोपी का घर है. लोगों ने बताया इलाके के एक शादी समारोह में ले जाने का प्रलोभन देकर आरोपी ने पीड़िता को साईकिल से अपने साथ ले गया और कमरे में बंद कर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़िता के परिवार वालों ने कहा कि इससे पहले भी आरोपी इस घटना को अंजाम दे चुका है।  उन्होंने आरोपी को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की.