नवान्न अभियान के जरिए वाम संगठनों ने सत्ता परिवर्तन का किया आह्वान

 11 फ़रवरी को वाम मोर्चा छात्र व युवा संगठन करेंगे नवान्न अभियान  वामपंथी छात्र व युवा संगठनों ने राज्य की तृणमूल सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ व राज्य में सत्ता परिवर्तन के आह्वान  के साथ 11 फरवरी को   नवान्न अभियान का एलान किया है।  जलपाईगुड़ी जिला  वाम  छात्र – युवा संगठन की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की गयी।  इन संगठन के नेताओं ने बताया कि राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 11 फरवरी को नवान्न अभियान किया जायेगा।   इसके लिए  21 जनवरी को  वाममोर्चा संगठनों की ओर से जलपाईगुड़ी के आईएमए मैदान से एक विशाल रैली निकाली जाएगी। रैली शहर के विभिन्न परिक्रमा करते हुए जिला कार्यालय पहुंचेगी। जहां संगठन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।  डीओईएफआई  नेताओं ने  बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य में सरकार बदलना है। उन्होंने ने कहा कि राज्य में तृणमूल सरकार  रोजगार सृजन करने में नाकाम रही। इस सरकार में  राज्य में बेरोजगारी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. प्रत्येक वर्ष प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली की शिकायतें मिलती है।  एसएससी परीक्षा स्थगित है। नौकरी से संबंधित परीक्षाओं में व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं छात्र तथा युवा समाज की बेहतरी की  मांग में  11 फरवरी को वाममोर्चा की ओर से नवान्न  अभियान किया जाएगा। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *