नगरपालिका द्वारा संचालित बस स्टैंड में रात के अंधेरे में बस में तोड़फोड़ ,बस मालिक चिंतित

जलपाईगुड़ी नगर पालिका द्वारा संचालित जलपाईगुड़ी – सिलीगुड़ी बस स्टैंड में  कल रात एक बस  में तोड़फोड़  की घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।  रात के समय  गार्ड  मौजूद  रहने के बावजूद किस तरह बस में तोड़फोड़ की गई इसे लेकर बस मालिकों के संगठन ने सवाल खड़े किए हैं. घटना को लेकर नगर पालिका व पुलिस -प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है. प्रशासन व पुलिस की ओर से घटना की जांच का आश्वासन दिया गया है। इधर आज सुबह जलपाईगुड़ी – सिलीगुड़ी बस स्टैंड में खड़ी एक बस में तोड़फोड़ की घटना खबर मिलते ही बस के मालिक व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।  बस  मालिकों का कहना है कि प्रत्येक बस  नगरपालिका प्रति माह 55  रूपये शुल्क वसूलती है।  नगरपालिका किर ओर से बस स्टैंड में नाईट गार्ड मौजूद रहने के बावजूद किस तरह रात के अंधेरे में असामाजिक तत्व द्वारा बस में तोड़फोड़ की गई यह हैरान करने वाली बात है। उन्होंने कहा इस बारे में नगर पालिका व पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है।  वहीँ नगर पालिका प्रशासन बोर्ड की  चेयरपर्सन पापिया पाल ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.  

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *