नंदीग्राम में जो कुछ भी हुआ इसकी जिम्मेदारी चुनाव आयोग को लेनी होगी – डॉ ओमप्रकाश मिश्रा

112

 सिलीगुड़ी विधानसभा केंद्र के तृणमूल उम्मीदार डॉ ओमप्रकाश मिश्रा ने भाजपा पर उनकी पार्टी के स्लोगन खेला होबे को विकृत करने एवं हिंसा पर उतारू होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कल मदतान के दौरान नंदीग्राम में  जो हुआ पुरे  बंगाल के लोगों ने देखा। बताते चले चुनाव ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है , विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है। सिलीगुड़ी विधानसभा के तृणमूल उम्मीदवार डॉ ओम प्रकाश मिश्रा ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के 23 नंबर वार्ड में चुनाव प्रचार किया।  वे यहाँ के लोगों से मिले।  उनसे बातें की।  इसके साथ ही उन्होंने बंगाल में विकास बरकरार रखने के लिए तृणमूल को जीताने की अपील की। चुनाव प्रचार के दौरान डॉ मिश्रा  ने कहा कल चुनाव के दौरान नंदीग्राम में जो कुछ भी हुआ इसकी जिम्मेदारी चुनाव आयोग को लेगी होगी। उन्होंने कहा भाजपा समर्थित बदमाश जानबूझकर चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने का प्रयास कर रहे थे , पर उन्हें नहीं पता व्हीलचेयर पर बैठी ममता बनर्जी इसके विरोध में खड़ी रहती है।