धरने पर बैठक युवक से मिले तीन भाजपा विधायक, खाद्य विभाग से बात करने का दिया आश्वासन

108

सिलीगुड़ी , माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी, डबग्राम-फुलबारी के तीन भाजपा विधायकों ने सिलीगुड़ी में फूड बिल्डिंग के गेट के सामने  रोगार की मांग एंव सरकारी अधिकरी की बदसलूकी के खिलाफ दाहरणे पर बैठे युवक से मुलाकात की. बाद में माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन ने कहा कि वह युवाओं के साथ हैं. तीन विधायक शंकर घोष, शिखा चटर्जी और आनंदमय बर्मन ने मामले की जानकारी खाद्य विभाग के अधिकारी को देने की बात कही। गौरतलब है रोजगार की मांग एंव सरकार अधिकारियों के दुर्व्यवहार के खिलाफ सिलीगुड़ी के  हिलकार्ट रोड स्थित खाद्य भवन के सामने एक युवक विरोध प्रदर्शन शुरू  किया है।  प्रदर्शन कर रहा युवक ने बताया वह लम्बे समय से फ़ूड एंड सप्लाई ऑफिस में काम करते आ रहा था।  विधान सभा चुनाव के बाद अचानक उसे काम करने से मना कर दिया गया।  इसका कारण पूछे जाने पर उसे तरह तरह से परेशान किया जाने लगा। इन सबके खिलाफ वे आज धरना पर बैठा है ।