अलीपुरदुआर- विभानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो फ़रवरी को एकदिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर अलीपुरदुआर आ रही है। वे अलीपुरदुआर जिले के फालाकाटा ब्लॉक में आयोजित आदिवासी समाज के सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करेंगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार एक दिवसीय उत्तर बंगाल सफर में उनका अन्य कोई कार्यक्रम नहीं है। गौरतलब है कि 2019 में लोकसभा चुनाव में फालाकाटा विधानसभा सीट से भाजपा 26 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल को यहाँ अच्छे वोट मिले यह सुनिश्चित करने के लिए तृणमूल सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अलीपुरदुआर दौरा माना जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मृदुल गोस्वामी ने बताया मुख्यमंत्री सौहिक विवाद में शिरकत करने अलीपुरदुआर आ रही है।
दो फ़रवरी को अलीपुरदुआर आ रही मुख्यमंत्री , सामूहिक विवाद समारोह में करेंगी शिरकत
