देश के विकास में समस्त शिक्षकों की महत्वपूर्ण योगदान भूमिका : :पंकज कुमार

106

जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संयुक्त रूप से सिलीगुड़ी एवम आसपास के 100 शिक्षको को सम्मानित किया

सिलीगुड़ी:- 28 जनवरी 2024,
रविवार को सिलीगुड़ी शहर के एक निजी होटल में स्थानीय संस्था ग्रोव कंसल्टेंसी एवम दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में स्थित देश की जानी मानी संस्था जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संयुक्त रूप से सिलीगुड़ी एवम आसपास के शिक्षाविदों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आज के इस आयोजित कार्यक्रम में लगभग 100 शिक्षकों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के सम्मान में सम्मानित किया गया।सर्वप्रथम जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के ग्रुप हेड आउटरीच पंकज कुमार एवं ग्रोव कंसल्टेंसी सिलीगुड़ी के निदेशक राजीव कुमार, राहुल कुमार एवं विकास कुमार जी के द्वारा समस्त शिक्षकों का स्वागत किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर आज के इस शिक्षाविद सम्मान समारोह कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।जीएनआईओटी संस्था के ग्रुप हेड आउटरीच श्री पंकज कुमार जी ने अपने उद्बोधन के दौरान सर्वप्रथम सिलीगुड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों से इतनी बड़ी संख्या में आए हुए समस्त शिक्षकों का अभिवादन किया और ग्रोव कंसल्टेंसी के समस्त सदस्यों का सिलीगुड़ी शहर में इस तरह के भव्य आयोजन के लिए अपनी ओर से धन्यवाद प्रेषित किया ।ग्रोव कंसल्टेंसी सिलीगुड़ी के निदेशकों ने अपने उद्बोधन में समस्त शिक्षकों का अभिवादन करते हुए बताया की गुरु सम्मान से बड़ा कोई सम्मान नहीं तथा इसी कड़ी में आज संस्था द्वारा सिलीगुड़ी शहर में इस तरह के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया की इस तरह के सम्मान समारोह में सहयोग के लिए देश की नामी संस्था जीएनआईओटी ग्रुप का आभार व्यक्त किया।
जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के उपनिदेशक डॉ रुचि हयात ने अपने उद्बोधन में समस्त उपस्थित शिक्षाविदों का अभिवादन करते हुए बताया की हमारे समाज में एक गुरु को भगवान का रूप माना जाता है, तथा आज के समय में देश एवम समाज के विकास में समस्त शिक्षाविदों का अहम योगदान है तथा आज सिलीगुड़ी शहर में इतनी बड़ी शिक्षकाें के साथ अपने आप को देखकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं तथा उन्होंने ग्रोव कंसल्टेंसी के समस्त सदस्यों का इस तरह के भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहने का अनुरोध किया।आज के इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षकों का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। सिलीगुड़ी ईस्टर्न बायपास के नजदीक होटल माइल्स स्टोन में एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जीएनआईओटी प्रबंधन संस्थान के रीजनल हेड प्रदीप डे ने बताया की संस्था के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में शिक्षाविदों का सम्मान करना हम सब के लिए बहुत ही गर्व की बात है क्योंकि शिक्षा ही देश के विकास में रीड की हड्डी होते हैं घर-घर शिक्षा की अलख जगाने में शिक्षाविदों का अहम योगदान होता है शिक्षाविद कई तरह की चुनौतियों को पार करते हुए हमारे देश में शिक्षा के क्षेत्र में एक अद्भुत मिसाल कायम कर रहे हैं तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को भी सरकार कर रहे हैं। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए समस्त शिक्षाविदों से बालिका शिक्षा को और आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग की अपील की।
आज के इस कार्यक्रम में जीएनआईओटी संस्था की ओर से कबीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।