तृणमूल कांग्रेस के दार्जीलिंग जिला अध्यक्ष रंजन सरकार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा भाजपा का बंगाल में कोई राजनीतिक कार्यकर्त्ता नहीं है इसी कारण यह पार्टी दूसरे दलों को तोड़ने में लगी है। श्री सरकार ने कहा काफी संघर्ष के बाद एक राजनीतिक कार्यकर्त्ता तैयार होता है। भाजपा दूसरे दलों के नेताओं व कर्मी को तोड़कर अपने दल में शामिल करने में लगी है। सिलीगुड़ी में पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक परिवार की तरह है। परिवार का प्रत्येक सदस्य एकजुट होकर पार्टी के विकास के बारे में सोचता है। उन्होंने कहा कि पार्टी की मुखिया अभिभावक के समान है। वे जो निर्देश देंगी पार्टी का हर कार्यकर्ता उसे स्वीकार करेगा। सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस द्वारा बाहर के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस हमेशा लोगों के बीच कार्य करता है। कोविद महामारी के समय भी तृणमूल कार्यकर्ता लोगों की सहायता में लगे रहे और आगे भी लगे रहेंगे. उन्होंने कहा चुनाव आएंगे -जाएंगे लेकिन लोगों की सेवा जारी रहेगी।