दार्जीलिंग : 1719 बूथों पर 9000 चुनाव कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे तैनात

 चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है ।शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिले में चुनाव अधिकारी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं । दार्जीलिंग जिले के डीएम सह चुनाव अधिकारी शशांक शेट्टी ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जिले में चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों  की जानकारी दी। सिलीगुड़ी स्टेट गेस्ट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में चुनाव अधिकारी ने बताया कि अब तक 4000  चुनाव कर्मियों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं ।पुलिस कर्मियों को भी कोरोना की वैक्सीन दी गई है ।उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में सभी चुनाव कर्मियों को मास्क एवं सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा ।राजनीतिक पार्टियों को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ही रैली ,जुलूस व जनसभाओं का आयोजन करना होगा ।जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल यहां पारा मिलिट्री फोर्स की दो कंपनियां पहुंची है ।बाद में आवश्यकता अनुसार और पारा  मिलिट्री फोर्स भेजे जाएंगे ।साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक जिले में संवेदनशील बूथों की पहचान नही की जा सकी है। आज सुबह से इस पर काम शुरू हो गया है ।उन्होंने कहा कि पूरे जिले में  1719 बूथों पर  9000 चुनाव कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। कोरोना को लेकर इस वर्ष 319 अतिरिक्त बूथ बनाए गए हैं ।उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि काफी संख्या में चुनाव कर्मी कोरोना की वैक्सीन नहीं लेना चाह रहे हैं उन्हें इसके लिए तैयार करना एक बड़ी चुनौती है। डीएम ने कहा कि दार्जीलिंग जिले ने पुरूष मतदाता 609933 व महिला मतदाता 612243 हैं । कुल मिला कर मतदाताओं की संख्या 1222176  है। उन्होंने कहा  दार्जीलिंग जिले के लिए पांचवे चरण में  17 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना दो मई को होगी। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *