दार्जीलिंग में शुरू हुआ उत्तरबंग उत्सव , जनजातीय कलाकारों की संगीत से गूंजेगा पहाड़

126

दार्जिलिंग में बुधवार से उत्तरबंग उत्सव का शुभारंभ किया गया।  दार्जीलिंग के मेल में आज दो दिवसीय उत्तरबंग उत्सव का रंगारंग आगाज हुआ।  दार्जीलिंग के डीएम ने उत्सव का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर विभिन्न प्रशसनिक अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।  उत्तरबंग उत्सव में पहाड़ की विभिन्न जनजातियों के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।  हर वर्ष यह  उत्तर मेल के चौराहा में आयोजित होता आया है. कोरोना  काल के बाद  पर्यटकों के आगमन के बीच  आज से यहां उत्तरबंग उत्सव का शुभारंभ हुआ।  दो  दिनों तक चलने वाले उत्तरबंग उत्सव में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।